February 12, 2023 RSCIT Paper
QUIZ START
#1. 1. निम्न में से कौनसा मोबाइल ऑपरेटटिंग सिस्टम का उदाहरण है ?
#2. 2. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान एक शिकायत निवारण सेवा है :
#3. 3. इनमें से कौनसा एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) का वैध उद्देश्य नहीं है ?
#4. 4. एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए :
#5. 5. _______ मूल स्वरूपण विकल्पों के साथ वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर है और यह विण्डोज 95 के बाद से ओएस के सभी संस्करण में शामिल है ।
#6. 6. जब कम्प्यूटर बूट हो रहा होता है, तो BIOS को मेमोरी में किसके द्वारा लोड किया जाता है ?
#7. 7. इनमें से कौनसा अन्य तीन के समान नहीं है ?
#8. 8. सबसे छोटी मेमोरी क्षमता का चयन कीजिए :
#9. 9. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
#10. 10. कम्प्यूटर से मुद्रित आउटपुट को अक्सर कहा जाता हैं :
#11. 11. =Sum(B1:B10) का एक उदाहरण हैं :
#12. 12. एक मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर में शामिल हैं :
#13. 13. आईएसपी का विस्तृत रूप है :
#14. 14. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ? (I) प्राइमरी स्टोरेज यूनिट्स में सेकण्डरी स्टोरेज यूनिट्स की तुलना में तेज एक्सेस टाइम और कम स्टोरेज क्षमता है। (II) प्राथमिकता भण्डाण इकाइयों में सिक्वेंशिअल एक्सेस होती है । (III) द्वितीयक भण्डारण इकाइयाँ गैर-वाष्पशील भण्डारण है ।
#15. 15. निम्नलिखित में से एक IP पता पहचानिए ::
#16. 16. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए :
#17. 17. अपने हार्ड ड्राइव डेटा की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुनिए :
#18. 18. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है :
#19. 19. आउटपुट डिवाइस के दो प्रकार कौनसे हैं ?
#20. 20. YouTube क्या है ?
#21. 21. मान लीजिए कि कृषि, निर्माण, खनन आदि छह क्षेत्र है जो भारत के सकल घरलू उत्पाद मे योगदान करते है, तो भारत के पूरे सकल घरेलू उत्पाद के प्रत्येक के योगदान को एमएस एक्सेल मे दर्शाने के लिए किस प्रकार का चार्ट सबसे उपयुक्त है ?
#22. 22. ऑफिस 2007 मे एमएस वर्ड दस्तावेज का फाइल एक्सटेंशन है :
#23. 23. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन किससे दर्शाया जाता है है ?
#24. 24. निम्नलिखित मे से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
#25. 25. टाइम्स न्यू रोमन एक है :
#26. 26. एमएस - एक्सेल 2010 मे, सबसे ऊपर वाले सेल का पता होता है :
#27. 27. एक नया लैपटॉप तैयार किया गया है जिसका वजन कम है, छोटा है और पिछले लैपटॉप मोडेल की तुलना मे कम बिजली का उपयोग करता है। इसे पूरा करने के लिए निम्नलिखित मे से किस तकनीक का उपयोग किया गया है ?
#28. 28. आप एमएस वर्ड, 2010 मे पेज को पोर्ट्रेट और लेण्डस्केप लेआउट के बीच स्विच कर सकते है। निम्न का प्रयोग करके :
#29. 29. विंडोज 10 में इंटरनेट एक्सप्लोरर को _____ वेब ब्राउज़र द्वारा बदल दिया गया है।
#30. 30. गूगल प्ले स्टोर क्या है ?
#31. 31. प्रोसेसर की गति मापने के लिए _____ का प्रयोग किया जाता है।
#32. 32. एक दस्तावेज़ से एक वाक्य को हटाने के लिए, आप निम्न का उपयोग करेंगे?
#33. 33. निम्नलिखित में से कौनसा स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड को आगे नहीं बढ़ाएगा ?
#34. 34. एक वेबसाइट ____का समूह है।
#35. 35. वर्ड में, जब आप एक पैराग्राफ इंडेंट करते हैं, तो आप :
Finish