Free Computer Basic Course
निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा को समर्पित “प्रोजेक्ट अर्चना ”
दिनांक 10 अप्रैल 2023 को कंप्यूटर साक्षरता अभियान,के 14 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, निशुल्क कंप्यूटर बेसिक शिक्षा के लिए प्रोजेक्ट “अर्चना “का शुभारंभ, डॉ अर्चना शर्मा (समाज कल्याण बोर्ड चेयरपर्सन )के द्वार कंप्यूटर ज्ञान, टोंक फाटक गली नंबर 1 पर किया गया , इस अवसर पर कृष्णा कुमावत,नरेश धमुनिया , कोमल कुमावत,रणवीर सिंह , जतिन कुमावत,विजय कुमावत नरेंद्र गुड्डीवाल, राम प्रसाद चौधरी, नीरज सिन्हा, आकांक्षा मैम,सबा मैम,महेंद्र कुमावत,प्रमोद कुमावत और लाभान्वित विद्यार्थी मौजूद रहे.
मनोज कुमार कुमावत ने 9 अप्रैल 2009 में कंप्यूटर साक्षरता अभियान की शुरुआत की थी, इसमें निर्धन व कमजोर वर्ग के लोगों को कंप्यूटर निशुल्क सिखाने का कार्य किया जा रहा था, संयोग वंश वर्ष 2009 में भी कंप्यूटर साक्षरता अभियान की शुरुआत डॉ अर्चना शर्मा के कर कमलों द्वारा ही की गई थी.
लगातार वर्ष दर वर्ष इस प्रोजेक्ट में हजारों लोगों को लाभान्वित किया गया है और हर बार इसमें नए प्रावधान जोड़कर जरूरतमंद व्यक्तियों को, लाभ मिले इसलिए इसको बेहतर किया जाने का प्रयास लगातार जारी रहा है
प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनोज कुमार कुमावत ने वर्तमान मे,अपने माता पिता की स्मृति में इस को समर्पित किया और बताया कि, इस प्रोजेक्ट में क्षेत्र के सभी लोगों को निशुल्क कंप्यूटर बेसिक शिक्षा दी जाएगी.
इसमें , रजिस्ट्रेशन के लिए,
1.स्थानीय वोटर कार्ड,
2. स्टूडेंट का वोटर कार्ड नहीं हो तो, माता या पिता का वोटर कार्ड ( स्थानीय निवासी की पहचान के तौर पर )
3.दसवीं क्लास की मार्कशीट,
4.कंप्यूटर सीखने की आत्मशक्ति,
5. आयु 17 से 35 और फोटो, की आवश्यकता है,
इस प्रोजेक्ट की देख -रेख, मैनेजमेंट, कंप्यूटर ज्ञान सोसायटी का रहेगा,
सभी को इनके नियम मानने होंगे