RSCIT Exam Reward

28 जून 2023:
Rs-cit के मेन परीक्षा मे बेहतर परिणाम लाने की कड़ी में,16 जुलाई 2023 को होने वाली परीक्षा मे प्रथम (कंप्यूटर ज्ञान के विद्यार्थी )आने पर एक हवाई यात्रा का एक शानदार तोहफा दिया जायेगा.
नियम एवं शर्त :
1. स्टूडेंट ने कंप्यूटर ज्ञान पर प्रवेश लिया हो. (उसकी रसीद उसके पास होनी चाहिए )
2. स्टूडेंट को इस योजना के अंतर्गत 100रु के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा,और रसीद प्राप्त के साथ रजिस्ट्रेशन नंबर लेना होंगा.
3. रजिस्ट्रेशन कंप्यूटर ज्ञान पर आ कर या सेंटर पर कोर्डिनेसन कर के करवाना होगा.
4. रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई शाम 5 बजे तक करवा सकते है.
5. 15 जुलाई को इच्छुक स्टूडेंट की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.एवं इस लिस्ट के स्टूडेंट को ही इस योजना का लाभ मिलेगा. (इस लिस्ट के स्टूडेंट मे से ही प्रथम आने वाला भाग्यशाली होगा )
6. यह योजना कंप्यूटर ज्ञान सोसायटी के दवरा है

Location:

8,Adarsh Basti,
Tonk Phatak,
Jaipur – 302015
Rajasthan
Mobile: +91 9982541511
Want to know more about us?
let us call you back!